Wednesday 4 April 2018

ऐसा मंदिर जहाँ भगवान पढ़ते है भक्तों की चिट्ठिया

भगवान और भक्त का रिश्ता भक्ति और भावनाओ पर आधारित है. ऐसा कहा भी गया है की हम ईश्वर को जैसे और जिस रुप में याद करते है वो हमें उस रूप में ही मिलता है. भगवान (Bhagwan) तो वास्तव में निराकार होता है पर वो आप के लिए हमेशा हर उस रूप में मौजुद है जिस रूप में आप उसे पाने चाहते है. किसी को इष्ट देवताओ में, किसी को पितरों में, किसी को गुरू में, किसी को अपने माता पिता में, तो किसी को अपने पति या प्रेमी में भगवान दिखता है. आप जैसा उस से सम्बन्ध जोड़ना चाहे वो आप के लिए बस वैसा ही है. बस होना चाहिये श्रद्धा, भक्ति, और मन की पवित्रता.
ऐसे ही अलग अलग मान्यताओ के चलते देश के अलग अलग हिस्सों में भगवान् को याद करने के अलग अलग रिवाज विकसित हो गये है. लोग अपने अपने तरीके से ईश्वर से मन्नत मांगते है. कोई मन्नत के लिए भगवान को कौड़ी भेंट करता है तो कोई विदेश जाने की इच्छा से भगवान के मंदिर में खिलौना हवाई जहाज चडाता है. अब हम आपको भगवान (Bhagwan) से भक्तो के जुड़ाव के मजेदार रिवाज के बारे में बताते है जो आपने पहले कभी नहीं सुना होगा.
हम आपको एक ऐसे ही एक चमत्कारी मंदिर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
for more details visit this site:-
https://nukkadtalks.in/esa-mandir-janha-bhagwan-padte-hai-bhakto-kee-chitthinya/ 

No comments:

Post a Comment